●घंटों पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का दीवानी परिसर में रहा जमावड़ा
जौनपुर (29 मई)। दीवानी न्यायालय परिसर में बुधवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक थानाध्यक्ष का सामना पूर्व में उसके द्वारा प्रताड़ित अधिवक्ता से हो गया। अधिवक्ता का आरोप है कि वे अपनी जमीन कब्जा होने से बचाने के बाबत थानाध्यक्ष जफराबाद पर्व कुमार सिंह से दिसम्बर 2018 में मिले थे उस समय उन्होंने अधिवक्ता को अपमानित किया था।
मामले के अनुसार 6 माह पूर्व दिसंबर के महीने में पूर्व एयर फोर्स के अधिकारी व वर्तमान में दीवानी के अधिवक्ता विजय कुमार यादव निवासी राजेपुर थाना जफराबाद अपनी जमीन के विवाद के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष जफराबाद पर्व कुमार सिंह के पास गए थे और उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनका अधिवक्ताओं का ड्रेस कालीकोट को फाड़ डाला और अधिवक्ता समुदाय को अपशब्दों से नवाजा था। उन्होंने पुलिसअधीक्षक को थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा करने के लिए स्वीकृति मांगने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था किंतु अभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। बुधवार को पूर्व थानाध्यक्ष और वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ पर्व कुमार सिंह दीवानी न्यायालय परिसर में दिखाई दिए जिनसे उक्त मामले को लेकर अधिवक्ता विजय कुमार की बहस हो गयी, इन्सपेक्टर ने पुनः उन्हें धमकाया, जिससे आक्रोशित तमाम अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया। तब वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भाग गये । दो पुलिस क्षेत्राधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, लगभग एक दर्जन दरोगा, 20 सिपाही तथा दो ट्रक पीएसी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु मंगाई गई थी। कई न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में इन्सपेक्टर द्वारा माफी मांगने पर अधिवक्ता गण शांत हुए।
Home / Latest / जौनपुर।इन्सपेक्टर के दुर्व्यवहार पर भड़के अधिवक्ता, काफी जद्दोजहद के बाद हुआ मामला शांत