जौनपुर (29 मई)। चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसा के बंशीपुर निवासी रामबृक्ष प्रजापति से आज बुधवार की अपराह्न 2बजे उचक्कों ने लबे सड़क झोले में रखा बीस हजार रुपये लेकर चंम्पत हो गए।पीड़ित चिल्लाता रह गया पर बाइकर्स उचक्के उसकी आँखों से ओझल हो गए।
विवरण के मुताबिक बंशीपुर निवासी रामबृक्ष प्रजापति यूनियन बैंक दांगनज वाराणसी से आज बुधवार को 20 हजार रुपये निकाला।रुपये को झोले में रखकर साईकिल में टाँगकर वह अपने घर आ रहा था।जैसे ही वह भैंसा गाँव मे मोढैला रतनूपुर मुख्य मार्ग पर कामता मौर्या के दुकान पर रुका और साईकिल खड़ी कर हैण्डपम्प से पानी पीने लगा वैसे ही पीछे से बाईक सवार आये और साईकिल में टँगा झोला उतारकर मोढैला की तरफ भागने लगे।रामबृक्ष की नजर पड़ी तो वह चिल्लाते हुए दौड़ पड़ा।तेज धूप के कारण दुकानों पर आदमी भी कम थे।जब तक कहानी समझकर पीछा करते तब तक उचक्के दूर जा चुके थे।उचक्कों ने कुछ दूरी जाकर झोला तो फेक दिया पर रुपया लेकर रफू चक्कर हो गए।पीड़ित माथा पीटता रह गया।इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।