जौनपुर ( 29 मई)। प्रभागीय निदेशक वानिकी ए.पी पाठक की अध्यक्षता में वृक्षारोपड़ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपेक्षा की गयी है कि वर्ष 2019-20 में भी समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2018-19 की भांति वृक्षारोपड़ किया जाये। वर्ष 2019-20 वर्षाकाल हेतु 22 करोड़ का वृक्षारोपड़ लक्ष्य के सापेक्ष कुल 22.55 करोड़ का रोपड़ लक्ष्य तथा एक ही दिन 15 अगस्त 2019 को 11 करोड़ पौध रोपड़ हेतु कुल 11.27 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिले में कुल 59 लाख 03 हजार 09 सौ 46 वृक्षारोपड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यदायी विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर लिया जाय।
बैठक में पौधों की उपलब्धता के लिए क्या रणनीति हो इस पर विस्तार से चर्चा हुयी। वृक्षारोपड़ कार्य 15 जूलाई 2019 तक न्यूनतम 15 प्रतिशत, 31 जूलाई 2019 तक न्यूनतम 40 प्रतिशत वृक्षारोपड़, 15 अगस्त 2019 तक न्यूनतम 65 प्रतिशत, 31 अगस्त 2019 तक 90 प्रतिशत एवं 25 मार्च 2020 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय।
प्रदेश व्यापी वृक्षारोपड़ अभियान की मूल इकाई ग्राम पचांयत निश्चित की गयी हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत माइक्रो प्लान विकसित कर पंचायत स्तर पर वृक्षारोपड़ कार्य नियोजित किया जाय। ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपड़ कार्यक्रम के क्रियान्वयन व अनुश्रवण हेतु विभागों व ग्रामीणों के मध्य सवंाद स्थापित करने के लिए रोजगार सेवक को वृक्ष अभिवावक के रूप में नामित किया जायेगा। कृषि विभाग के अन्र्तगत पंजीकृत किसानों द्वारा 10 पौधो का अनिवार्य रूप से रोपड़ किया जाना है। वृक्षारोपण कार्य की प्रमाणिकता बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत को इकाई मानते हुए जी0पी0एस0 के माध्यम से जियो-टैगिंग की जाय। वृक्षारोपड़ कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा कराये गये कार्यो का अनुश्रवण थर्ड पार्टी के द्वारा किया जायेगा।
वृक्षारोपड अभियाऩ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु वन विभाग की पौधशालाए सेंटर आफ एक्सिलेंस होगी। जहां 15 जून 2019 तक वृृक्षारोपड़ कार्यक्रम का तकनीकि प्रशिक्षण ग्राम प्रधान, वृक्ष अभिवावक, विभिन्न विभागो के ग्राम स्तरीय कार्मिको कों प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Home / Latest / जौनपुर। वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न 22.55 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य