जौनपुर (29 मई)।शाहगंज रेलवे स्टेशन से पुलिस अभिरक्षा में प्रवीण से मऊ जा रहा हत्यारोपी बुधवार को फरार हो गया उसके फरार होते ही हत्यारोपी के साथ जा रही पुलिस के होश फाख्ता हो गए स्टेशन पर इधर-उधर पुलिस वालों ने चूड़ा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी बाद में मऊ पुलिस ने जीआरपी में तहरीर देकर फरार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की पेशकश की है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सकी थी।
जानकारी के मुताबिक औरैया निवासी रिंकू यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव पर औरैया थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा था। हत्यारोपी को मऊ जनपद की पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मऊ में गिरफ्तारी की जानकारी होने पर औरैया पुलिस ने न्यायालय से वारंट बी के आधार पर पेशी के लिए आरोपी को तलब किया। उप निरीक्षक जमुना प्रसाद त्रिपाठी तीन हमराही सिपाहियों के साथ आरोपी को लेकर औरैया न्यायालय में पेश करने के बाद पुनः मऊ ले जाने के लिए आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुए। आरोप है कि मंगलवार की भोर में ट्रेन शाहगंज पहुंची जहां इंजन बदलने के लिए ट्रेन का तीस मिनट का ठहराव है। जिसमें आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर दोनों जवानों को चकमा देते हुए हथकड़ी व रस्सी के साथ फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही जवानों के होश उड़ गये। जवान अपने थाने को घटना की सूचना देकर आरोपी की तलाश में खाक छान रहे हैं। बाद में पुलिस ने जीआरपी शाहगंज को हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा लिखने की पूरी दिया है। मामले में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि बुधवार सायं उप निरीक्षक मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थना दिये थे। लेकिन सिपाहियों को हाजिर कराने व असलहा जमा करने की बात पर आश्वासन देकर गये तो वापस नही लौटे। चौकी प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना कहीं और की लगती है।