जौनपुर (29 मई)। बदलापुर थाना क्षेत्र के प्राणपट्टी, लेदुका गांव के पास बुधवार की देर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की पीटाई करके 34 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
नौपेडवा निवासी आशीष यादव जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी नौपेड़वा पर सेल्समैन काम करता है। आशीष यादव निवासी नौपेड़वा बाइक से वसूली करने आया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह प्राणपट्टी गांव में पहुंचा था तभी बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और उससे बैग मांगने लगे नहीं देने पर उसकी पिटाई कर 34 हजार रुपये लूटकर भाग गये। आशीष का कहना है कि कितने रुपये गये हैं उसका मिलान करने के बाद पता चलेगा। पुलिस मौके से पूछतांछ हेतु एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है और मारपीट का होना बता रही है। उधर सीओ राजेंद्र कुमार ने देर रात पूंछने पर बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
Home / Latest / जौनपुर। बदलापुर में सेल्समैन को पीटाई कर 34 हजार लूटा, बाईक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम