Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पत्रकार को थर्ड डिग्री देने के मामले में सीओ व कोतवाल सहित तीन पर वाद दर्ज

जौनपुर। पत्रकार को थर्ड डिग्री देने के मामले में सीओ व कोतवाल सहित तीन पर वाद दर्ज

जौनपुर(29मई)। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह निवासी पत्रकार अरुण कुमार यादव को पड़ोसी की शह पर थाने पर ले जाकर थर्ड डिग्री देने,उनके रुपए व मोबाइल छीनने के मामले में वादी की प्रार्थना पत्र पर सीजेएम ने सीओ,कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ वाद दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब किया है|

मामले के अनुसार अरुण कुमार यादव निवासी सिपाह कोतवाली ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह एक अखबार का संपादक है तथा कई बार पुलिस की खामियों का अत्याचार की खबरें छाप चुका है जिससे पुलिसकर्मी उससे नाराज रहते थे।15 जुलाई 2018 को मेरे पट्टी दारो द्वारा मुझे मारा पीटा गया तथा लूटपाट की गई।पट्टीदारों के नाजायज व अनुचित दबाव में कोतवाली पुलिस उन्हें थाने पर ले गई। वहां सीओ,कोतवाल व दरोगा उन्हें लॉकअप में बंद कर बेरहमी से मारे,फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हुए मेरा रुपया व मोबाइल छीन लिए तथा गलत ढंग से चालान कर दिये।दूसरे दिन जमानत करा कर घर पहुंचा तो पुलिसकर्मी मेरे घर पर आए।घर तहस-नहस करते हुए एनकाउंटर की धमकी दिए। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!