Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रोडलाइट खराबी की शिकायत पर दूल्हे के भाई सहित पांच की पिटाई, सभी गंभीर

जौनपुर। रोडलाइट खराबी की शिकायत पर दूल्हे के भाई सहित पांच की पिटाई, सभी गंभीर

जौनपुर (29 मई)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव में मंगलवार की रात आई बारात में रोड लाइट खराब हो जाने से उसी गांव में रोड लाइट के ड्राइवर ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई किया एवं कई गाड़ी की काँच भी तोड़ी। जिसमें दूल्हे का भाई सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव निवासी रामजस पाल की पुत्री पूजा पाल की शादी सुरियावा (भदोही) थाना क्षेत्र के सांगरपुर गांव निवासी स्व. गजराज पाल के पुत्र रामप्रसाद पाल की बारात मंगलवार को आई थी। बाराती द्वारचार बड़ी धूमधाम से लगा रहे थे। उसी दौरान घर के 50 मीटर के दूरी पर ही रोड लाइट खराब हो जाने के कारण बारातियों ने रोड लाइट ड्राइवर को डांटने लगे। ड्राइवर को डांटना नागवार लगा क्योंकि रोड लाइट उसी गांव की थी और लड़की के पक्ष के लोग किये थे। ड्राईवर उसी गांव का निवासी था यह बाराती जान नही पाये। घटना की जानकारी ड्राइवर ने अपने भाई को बताया तो भाई ने गांव के कुछ लोगों के साथ आकर दूल्हे के भाई राजेश पाल व मंजीत पाल को लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। जिससे बारात में आये तीन अन्य को भी चोटे आई। मारपीट होने से बारात में अफरा-तफरी मच गई। लड़की के पिता रामजस पाल ने 100 नंबर पर सूचना दिया तो 100 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने गाड़ी की काँच दबंग युवक तोड़ रहे थे। पुलिस के मना करने के बावजूद नही मान रहे थे। तब 100 की पुलिस ने थानाध्यक्ष को सूचना दिया। थाने की फोर्स मौके पर आकर तीन लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सबंध में थानाध्यक्ष नेवढिया वंशबहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दिया है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!