जौनपुर (29 मई)। बक्शा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम उटरुकला में दोपहर 2 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल की मदद से आग को नियंत्रित किया जा सका। घटना में हजारों रुपये की क्षति का अनुमान है।
बक्शा विकास खण्ड के ग्राम उटरुकला निवासी विनोद यादव के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटों ने पड़ोस के कृपा शंकर यादव , जयशंकर यादव , के छप्पर को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटों को उठता देख भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल की मदद से आग को नियंत्रित किया गया।