जौनपुर (29 मई)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जब कि उसके पिता की हालत गम्भीर है। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव के झिल्लू के पुरा में रामआसरे यादव के घर पिछले हफ्ते नया हैण्डपम्प लगा था। जिसकी खुशी में वे मिठाई बांट रहे थे। उनके पड़ोसी मुन्ना यादव का हल्के दिमाग का एक लड़का भी मिठाई लेने पहुंचा तो उसे भी मिठाई दी गई। लेकिन वह और मांगने लगा। जिस पर उसे मिठाई बचने पर देने का आश्वासन दिया गया तो वह जिद्द करने लगा। जब वह नहीं माना तो मिठाई बांटने वाले ने एक थप्पड़ मार दिया। जिस पर वह चला गया। दो दिन बाद बच्चों के क्रिकेट खेल में किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हो गया। बात दोनों के घर तक पहुंच गई। तो दोनों के परिजन आपस में झगड़ने लगे। इसी बीच मौका पाकर मुन्ना यादव का बेटा दीपक यादव, पंकज यादव और विशाल यादव ने रामआसरे यादव के 21 वर्षीय बेटे अनिल कुमार यादव की पिटाई करने लगे। रामआसरे जब बीच बचाव करने पहुंचे तो तीनों ने इनकी भी पिटाई कर दिया। पिटाई से अनिल के सिर, पेट और पीठ में गम्भीर चोट लगी थी। जबकि रामआसरे को भी अंदरूनी चोटें आई थीं। दोनों को केराकत सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बीती रात अनिल यादव की मौत हो गई। कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ धाराएं बढ़ाई जाएगी। घटना से गांव में मातम छा गया है।