जौनपुर (28 मई)। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया राज्य मार्ग स्थित पिपरौल गांव के पास सोमवार को बीती रात एक डॉक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो हजार नगद और मोबाइल छीन कर भागने लगे अभी डॉक्टर ने जोर से चिल्लाना शुरू किया जिससे आसपास के ग्रामीण बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और जमकर लात घुसा से पिटाई करने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को बदमाशों के सौंप दिया।
थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग स्थित मयारी (कादीपुर) गांव निवासी डा. देबीप्रसाद उर्फ पप्पू बिंद सवायन गांव स्थित डिस्पेंसरी से दूकान बंद कर घर वापस आते समय लखनऊ बलिया राज्य मार्ग स्थित पिपरौल गांव के पास सड़क के किनारे गाड़ी खडाकर मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे। तभी सूरापुर की तरफ से दो बाईक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल और दो हजार रुपए छीन कर भागने लगे। डॉक्टर ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया पीड़ित की आवाज सुन ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दौड़कर पकड़ लिया। और जमकर लात घुसा से दैहिक समीक्षा कर दो घंटे से देर में पहुंची पुलिस को सौंप दिया। सूचना के बावजूद घंटों देरी से पहुंची सरपतहां पुलिस के प्रति ग्रामीणों में रोष है ।
Home / Latest / जौनपुर। सरपतहां में लूट कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने लात घुसों से दैहिक समीक्षा कर पुलिस को सौंपा