जौनपुर ( 26 मई)। मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में बीती रात हरिजन बस्ती में आई बारात में द्वारचार के समय डीजे पर डांस कर रहे घरातियों एवं बरातियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे आपस में दोनों पक्ष भिड़े गये। दोनों पक्षों से छः लोगों को मामूली चोटें आई। जिसे सीएचसी में इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
बताया जाता है कि गौरा गांव के हरिजन बस्ती के अयोध्या प्रसाद गौतम के घर बारात आई थी। देर रात द्वारचार के समय डीजे की धुन पर दोनों पक्ष के लड़के डांस कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें घराती पक्ष के तूफानी सरोज 40, डाक्टर यादव 45, राजू यादव 30 व फेकू गौतम 28 को मामूली चोटें आई। जबकि बारात पक्ष के सोनू गौतम 40 व प्रमोद 35 को भी चोट लगी। मारपीट से द्वारचार के दरवाजे पर भगदड़ मच गई। किसी ने100 डायल को दे दिया। सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड को देख बारात मे आए लड़के वहां से भाग निकले। पुलिस व गांव के बड़े बुजुर्गों के समझाने बुझाने पर मामला शांत होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। और सुबह किसी तरह विदाई हो सकी।