जौनपुर (25 मई)। सुजानगंज शनिवार को विद्युत संविदा कर्मचारियों की एक बैठक ब्लाक मुख्यालय सुजानगंज पर की गई जिसमे 7-8 महीने से बकाया बेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने सरकार की रवैया से नाराज होकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है कि समय से यदि हम संविदा कर्मचारियों का वेतन नही दिया गया तो हम कार्य का बहिष्कार करेगे।वक्ताओं ने कहा है कि वेतन न मिलने से हमारे घर के बजट पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है । परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है सरकार हमारी परेशानियों को नजर अंदाज कर रही है। वेतन समय से न मिलना हम सब के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हमारे संगठन द्वारा कई बार विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से इसकी लिखित शिक़ायत की गई। जिसमें अधिकारियों का आश्वासन कोरा साबित हो रहा । यदि वेतन का भुगतान समय से नही किया गया । तो इसका खमियाजा सरकार को भोगना पडेगा । सभी वक्ताओं ने एक साथ कहा कि 27/5/19 तक वेतन का भुगतान नही किया गया तो 28/5/19 से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
7 माह से नही मिला वेतन ,विद्युत कर्मी करेंगे हड़ताल।
√ मुंगराबादशाहपुर मे शनिवार को आयोजित एक बैठक मे यह निर्णय लिया गया। विद्युत कर्मियों का कहना है कि सात माह से वेतन न मिलने से विद्युत कर्मी भूखमरी के कगार पर आ गए है। दो वक्त का भोजन जुटाना व परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। विद्युत कर्मियों का कहना था कि ठीकेदार सुरेंद्र मिश्र उर्फ नन्दू ने वेतन भुगतान के लिए कई बार आश्वासन तो दिया लेकिन आज तक वेतन नही मिल सका है।संविदा विद्युत कर्मियो ने चेतावनी दी है यदि सोमवार तक उनका बकाया वेतन नही मिला तो वह कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले जाएगें। इस मौके पर संविदा विद्युत कर्मी हूबनाथ सिंह, गुलाब यादव, राजेश मिश्रा, दीनानाथ यादव, मो0 अजीज, सलीम अहमद, रमेश मिश्रा, राजेश गुप्ता आदि रहे।