जौनपुर (25 मई)। पुलिस लाइन परिसर में
हौसला बुलन्द चोरो ने डीएम के सुरक्षा कर्मी के घर में घुसकर लाखों रूपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पुरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । पुलिस और खोजी कुत्ता टीम मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू किया लेकिन हाथ कुछ नहीं लग पाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार डीएम के सुरक्षा में तैनात सिपाही राम प्रताप मिश्र पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास ब्लाक बी टाइप 2 में पुरे परिवार के साथ रहते है। गर्मी की छुट्टी होने पर पत्नी बच्चों के साथ गांव चली गई थी। रामप्रताप अपनी ड्यूटी पर डीएम आवास पर थे। शनिवार दोपहर जब रामप्रसाद वापस अपने आवास पर पहुंचे तो घर का टाला टूटा मिला अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी उसमे रखा तीन सोने की अंगूठी, सोने की चैन , मंगलसूत्र , पायल समेत करीब तीन लाख के गहने गायब था।अपने ही घर में चोरी होने से सिपाही के पैरो तले ज़मीन ही खिसक गया। लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस लाइन में चोरी होने की खबर मिलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।