जौनपुर (25 मई)। केराकत कोतवाली के मनियरा गांव निवासी एक युवक ने तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल पर स्टंट दिखाने के चक्कर में शनिवार को एक युवक की जान चली गई। परिजनों ने पुलिस को बिना बताएं उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियरा गांव निवासी 20 वर्षीय परमवीर राम शनिवार को करीब ग्यारह बजे अपने अपाचे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि सड़क किनारे स्थित बिजली के खम्भे से टकरा गया उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह काफी रफ्तार में था और स्टंट दिखा रहा था। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खम्भे से भिड़ गई। वह अविवाहित था। पुलिस को बताए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।