जौनपुर 25 मई) मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक पखवारे पूर्व हुई गैंगरेप के मुख्य आरोपी को शनिवार को इटहरा बाईपास पर बस का इंतजार करते समय गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया मुंगराबादशाहपुर के एक गांव निवासिनी किशोरी से गांव के ही ओमप्रकाश उर्फ़ मठोरी से प्रेम प्रपंच चल रहा था। विगत 10 मई की रात्रि 8 बजे 100 मीटर दुरी पर खेत में ले जाकर ओमप्रकाश दुष्कर्म कर रहा था।जिसे गांव के ही बड़ेलाल एवं कन्ने उर्फ़ ओमप्रकश ने देख लिया। इसके बाद तीनो ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह रोती- बिलखती घर आकर परिजनों से बताई। 11 मई को पीड़िता की तहरीर पर तीनो गैंगरेप वाले आरोपियो के बिरुद्ध धारा 376डी, 4/5 पास्को के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना परओमप्रकाश उर्फ़ मठोरी निवासी बेरमांव को सुबह 6 बजे इटहरा बाईपास पर बस का इंतजार करते समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दो अन्य कन्ने एवं बड़ेलाल उर्फ़ ओमप्रकाश निवासी बेरमांव फरार है।