जौनपुर (22 मई)। बरसठी थाने से हथकड़ी काटकर फरार शातिर चोर विनोद कुमार यादव उर्फ बकई को पुलिस ने उसी के गांव से बाहर एक पाही में रखे भूसे के घर से पकड़ लिया है।लेकिन चोर की गिरफ्तारी से इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार बरवार लगातर इनकार कर रहे है।वही सीओ अवधेश कुमार शुक्ला ने चोर के पकड़े जाने की पुष्टि की है।अब मामला यह है कि इन्स्पेक्टर उस शातिर चोर की गिरफ्तारी से क्यो इनकार कर रहे है, मामला समझ मे नही आ रहा है।दोनो अधिकारियों के विरोधाभासी बयान से लग रहा है कि पुलिस इस चोर के मत्थे अन्य घटना भी मढ़ने वाली है।सोमवार की रात थाने के कार्यालय में हथकड़ी लगाकर खिड़की से बांधे गये शातिर चोर ने दाँत से हथकड़ी की रस्सी काटकर हाथ मे लोहा लगा फरार हो गया था।चोर के थाने से फरार होने पर पुलिस की छीछालेदर हो रही थी।उसी रात से भागे चोर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जाल बिछा सरगर्मी से तलाश कर रही थी।आज सुबह चोर के गांव बरेठी के बाहर खेत मे बने एक पाही में भूसा रखा था,उसी में छिपकर बैठा था।पुलिस उसे वहाँ से ले आकर कहा रखी है अभी किसी को जानकारी नही दे रही है।इंस्पेक्टर से पूछने पर गिरफ्तारी से इन्कार करते उल्टे पत्रकारों से ही गिरफ्तारी की फोटो दिखाने की बात कर रहे है।उन्होंने कहा कि अगर आपको जानकारी मिली है तो उसकी फोटो दिखा दीजिये तो मान जायेगे। इस मामले में रात ड्यूटी में तैनात हैड कांस्टेबल रामबिलास चौबे व पहरा दे रहे पीआरडी जवान बंशराज गौतम के विरुद्ध थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।उक्त चोर को पपरावन गांव में विकास दुबे के यहाँ चोरी करते रंगे हाथ खुद विकास व उसकी पत्नी ने रविवार की रात में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।