जौनपुर (22 मई)। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक गांव निवासी सत्यनारायण चौहान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बीते सोमवार को मेरी जमीन हड़पने के लिए पुलिस की मिलीभगत मुझे बिना लिखा पढ़ी के थाने में बंद करवा जमीन पर नींव डालकर हड़पना शुरू कर दिया।दबंगों के इशारे पर चल रही पुलिस पीड़ित को रात भर थाने में बिना कारण बैठाएं रखा।लेकिन भोर में हथकड़ी समेत शातिर चोर के भाग जाने पर पुलिस ने खुद ही पीड़ित किसान को भगा दिया। मंगलवार को छूटकर किसान एसपी से मिलकर दबंगों और पुलिस की शिकायत किया।अभी भी जमीन पर निर्माण कार्य जारी है।
मियांचक बाजार निवासी सत्य नारायण चौहान ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अपने बगीचे में परिवार के साथ छप्पर डालकर रहते हैं। सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे शहर के एक दबंग दर्जनभर संख्या में पहुंचकर मेरा छप्पर उखाड़ कर फेंक दिया। मना करने के बावजूद बगीचे से आम तुड़वा लिया। पीड़ित जब थाने पर शिकायत किया तो पहुंची पुलिस पीड़ित की मदद करने के बजाय उल्टा उसे ही थाने उठा ले आयी।आरोप है कि तब तक हमे थाने में बंद किये रखा जब तक दबंगो द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं करा दिया गया। पीड़ित ने जब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार बरवार से मदद की गुहार लगाई तो उसे ही डांट कर चुप करा दिया और पूरी रात थाने में बैठाए रखा गया। सत्यनारायण ने पत्र में लिखा कि उसी रात शातिर चोर के भाग जाने पर पुलिस दूसरे दिन मुझे हिदायत देकर भगा दिया कि दोबारा थाने पर दिखाई मत देना।दबंग उसकी जमीन में नीव डाल दिये है वह न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।इस संबंध में इंस्पेक्टर बीरेन्द्र कुमार बरवार ने कहा कि पीड़ित की जमीन ही नहीं थी उसकी शिकायत आई थी इसलिए बंद किया था वह माफी मांग लिया था उसे छोड़ दिया गया उसकी कोई जमीन नहीं थी।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में दबंगों द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत करने पहुंचा पीड़ित को ही पुलिस थाने में बैठाया