जौनपुर (20मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार मे सोमवार की सुबह बाइक सवार मनबढ़ युवकों ने बिना कारण बस यात्रियों को गाली देने पर सूचना पर पहुंचे मनबढ़ो को जमकर पिटाई किया। पुलिस को सौंपने की बात पर मनबढ़ माफी मांगते हुए भागे गए।
जौनपुर से वाराणसी जा रही बस पर एक महिला अपने पति व बच्चों के साथ जलालपुर की तरफ जा रही थी। सिरकोनी बाजार के पहले बंदीपुर गांव के पास एक बाइक से तीन मनबढ़ युवक जा रहे थे। युवक खिड़की के पास आकर बस चालक को बिना किसी बात के गाली देने लगे। चालक को गाली देता देख महिला का पति मना करने लगा। युवक उससे भी गाली गलौज देने लगे। महिला ने फोन करके अपने कुछ परिचितों को सिरकोनी बाजार के पास बुला लिया। इस दौरान बाइक सवार युवक बस के आसपास ही चल रहे थे।सिरकोनी बाजार में उन्हें रोक कर जमकर पीटा गया। पुलिसकर्मियों को बुलाने के लिए फोन लगाया जाने लगा तब तीनो मनबढ़ माफी मांगते हुए भाग निकले।