जौनपुर (20मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरेवं बाजार के समीप बाईक से असंतुलित होकर महिला गिर गई। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है कि छितौना (दुबेपुर) निवासी
जिरावती देवी पत्नी नागेन्द्र 45 वर्ष अपने भतीजा शैलेश कुमार पटेल के साथ गाँव शाहोपट्टी बारात में गयी थी कि बारात से अपने घर के लिए वापस आ रहे थे कि जैसे ही वह पुरेव बाजार के समीप अपनी मोटर साइकिल लेकर पहुंचे थे कि उनकी बाईक की सन्तुलन बिगड़ जाने से चलती बाईक से जिरावती देवी गिर गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी लाए। जहाँ पर उनका ईलाज चल रहा है।