जौनपुर(20 मई)। जंघई रेलवे स्टेशन के जंक्शन के पूर्व जंघई से मछलीशहर मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर सोमवार को 20 वर्षीय युवती ट्रेन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी प्रभारी मौके पर पहुंच कर उसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेज दिया है।
बताया जाता है कि समाधगंज क्षेत्र स्थित बैसवारी शेषपुरा की रामजियावन यादव की पुत्री शर्मिला यादव (20) गृह कलह से ऊब कर आत्महत्या करने आई हुई थी। युवती ने जीआरपी को बताया कि उसकी भाई व भाभी से हमेशा विवाद होता रहता है। जिसकों लेकर आए दिन उसे मारते पीटते रहते हैं। इसी से वह तंग होकर जंघई स्टेशन पहुचकर ट्रेन के आगे कुद कर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश किया पर ट्रेन के धक्के से वह चोटहिल हो गई। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।