Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पौहा गांव में द्वारचार पर छत से गिरकर किशोरी की मौत, वहीं बेलासिन में आयी बारात में मारपीट

जौनपुर। पौहा गांव में द्वारचार पर छत से गिरकर किशोरी की मौत, वहीं बेलासिन में आयी बारात में मारपीट

जौनपुर (20मई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पौहा गांव में रविवार की रात आई बारात में द्वारचार के समय छत से गिरने पर किशोरी की मौत हो गयी। दूसरी घटना में बेलासिन गाँव में पान खाने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शादी सम्पन्न करवाई। घटना के बाद बारात में भगदड़ मच गई। रात ही में किसी तरह शादी सम्पन्न करवा कर बारात लौट गयीं।
पौहा गाँव निवासी नन्हे के भाई उमाशंकर की पुत्री सरिता की शादी बदलापुर के उदपुर गेल्हवा निवासी रामअवध के पुत्र हरेंद्र कुमार के साथ तय हुई थी। 19 मई की रात बारात धूमधाम से गाँव में पहुँची। द्वारचार के समय आतिशबाजी का कार्यक्रम चल रहा था। छत पर महिलाए और बच्चे खड़े होकर बारात देख रहे थे। इसी बीच छत पर से बारात देख रही पड़ोस की रिया (13)पुत्री दिनेश पटाखे की तेज आवाज से असन्तुलित होकर छत से नीचे गिर पड़ी। उसके नीचे गिरते ही खलबली मच गई। परिजन उसे लेकर तत्काल मछलीशहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत की जानकारी होते ही बारात में भगदड़ मच गयी। बाराती घर चले गए। किसी तरह सिंदुरदान की रस्म पूरी करवाकर दूल्हे के परिवार के लोग भी रात ही में विदाई करवाकर निकल गए।‌ इसके बाद मृत रिया को लेकर परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए गये। दूसरी घटना में बेलासिन गांव में जंगीलाल के भाई अपने साले की पुत्री मीना की शादी बरईपार क्षेत्र के नेवढ़िया गॉव निवासी स्व.लालबहादुर के पुत्र प्रवीण कुमार के साथ तय किए थे।रविवार को बारात आयी।द्वारचार के बाद बारात में आये युवक पान खाने के लिए दरवाजे पर ही रुके थे, शेष बाराती जनवासे में थे।पान के दुकानदार से युवकों का विवाद हो गया तो वे मारपीट करने लगे।घरातियों द्वारा हस्तक्षेप कर युवकों को मौके से हटाया गया। बारात में पहुचे युवकों ने घटना के विषय में बारातियों को बताया तो इधर से दर्जन भर लोगों ने दरवाजे पर आकर पान वाले की पिटाई करने लगे तो घराती भी जुटकर बारातियों की पिटाई करने लगें। मामले की जानकारी100 नम्बर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। तब जाकर देर रात विवाह शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!