जौनपुर (19 मई)। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल स्थित हरिहरपुर गांव में चौरा माता मंदिर के समीप कार और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार सवार छः लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
बताया जाता है कि गोंडा जनपद की कार सवार लोग लड़की देखने परिवार सहित वाराणसी आए थे। वाराणसी से गोंडा लौटते समय चालक को नींद आ जाने से कार नम्बर(UP55 R 4353)का संतुलन बिगड़ गया और सामने से बारात लेकर लौट रही बस नम्बर(UP65 R 4812) में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार छःलोग श्यामबाबू मोदनवाल(55वर्ष),तरुण मोदनवाल (65 वर्ष)की पत्नी कुसुम मोदनवाल (40 वर्ष ), नितेश मोदनवाल (30 वर्ष )की पत्नी सोनी मोदनवाल (25 वर्ष)की पुत्री अयन्शी 2वर्ष निवासी भधनान थाना स्वामीनाथ छपिया जनपद गोंडा घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी 100 नम्बर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और सीधे बदलापुर अस्पताल पहुंचाया। जिसमें तीन लोगो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बस और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।