जौनपुर ( 18 मई)। पवांरा थाना क्षेत्र के कुडरिया गाव में रायबरेली जौनपुर हाइवे पर चोरो ने एक बंद घर में लाखो रुपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पर चोरी की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई।
बताया जाता है कि कुड़रियां गांव निवासी रमेश चन्द्र पुत्र रामरथी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को नए घर से दिन में लगभग बारह बजे ताला बंद कर अपने पुराने घर चले गए और वहां से वापस आने पर देखा तो नये घर का ताला टूटा था। इस दौरान चोरों ने घर मे रखे महिलाओं के लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। पुलिस दिन दहाड़े चोरी की सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई और पीड़ित के तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चोरो के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई। पीड़ित रमेश चन्द्र ब्लाक में कार्यरत थे और सेवा निवृत्त हो चुके है। पीड़ित के अनुसार चोरो ने दो हार, मांगटीका, नथिया,सोने की अंगूठी, पायल,दो करधन, कान का झुमका एंव सोने की फोफी सहित अन्य आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
Home / Latest / जौनपुर। पवांरा में बन्द घर से लाखो रुपये के आभूषण हुई चोरी,पीड़ित ने थाने में दी तहरीर