जौनपुर (18 मई) जलालपुर थाना क्षेत्र के
मड़ियाहूं मार्ग पर मेघपुर गाँव के सामने शनिवार की सुबह गिट्टी लादकर आ रही ट्रक की चपेट मे आने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि शैलेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम खेताब चढ़ई थाना मडियाहूं अपने बाईक से किसी कार्य हेतु अपने घर से जलालपुर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वे मेघपुर गाँव के पास पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार से गिट्टी लादकर आ रही ट्रक की चपेट में आ गये और गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने सहित डायल 100 नम्बर पर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे ले लिया और घायल को 108 द्वारा जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मौत की खबर लगते ही परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गांव मे शोक की लहर फैल गयी। घटना की तहरीर मृतक के बड़े भाई कमलेश यादव ने स्थानीय थाने पर दे दिया है। तहरीर के आधार पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। शैलेश दो भाईयों में सबसे छोटा था और बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने के बाद दो बच्चों की भरण- पोषण उनकी माँ मीरा देवी ने किया। आज मीरा देवी के उपर से पति व पुत्र की साया उठ जाने से उसका रो-रो कर बुरा हाल था। वही शैलेश की पत्नी कुसुम देवी भी पति के मृत्यु हो जाने की सोचकर बेहोश हो जा रही थी ।