जौनपुर (18 मई)। चंदवक पुलिस ने बीती रात घोड़दौड़ के पास से अबैध शराब संग एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देश में बीती रात थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घुड़दौड़ पुलिया के पास अभियुक्त अशोक यादव उर्फ मन्टू यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी बन्तरी को एक प्लास्टिक की जरकिन में 10 ली. देशी नाजायज शराब, 10 शीशी अंग्रेजी शराब, 12 शीशी देशी शराब व बिक्री का 500 नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि बार्डर के जनपदों में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चलते शराब की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के कारण अन्य जगहों से फुटकर में शराब क्रय करके बार्डर की जगहों पर अधिक दामों पर विक्रय कर रहा था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद धारा 60 आबकारी अधि. का अभियोग पंजीकृत किया गया।