जौनपुर (18मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर गांव में एलटी लाइट खींचने के दौरान 11हजार बोल्ट के तार में अचानक कहीं से विद्युत करंट प्रवाहित हो जाने से लाइनमैन शाह आलम गंभीर रूप से झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन शाह आलम पुत्र निसार अहमद निवासी राजेपुर एलटी लाइट का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान तार का सम्पर्क 11हजार बोल्ट में हो जाने के कारण पूरे तार में करेंट का प्रवाहित हो गया। जिससे वह खंभे पर ही झुलस गया। खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। ग्रामीण के सहयोग से उसे खम्बे से उतारा गया और ग्रामीणों के सहयोग से जिला अस्पताल ले जाया गया ।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।