जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमएड सत्र 2019-21 में दाखिला के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं हो सका। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। एमएड के पांच कालेजों की 250 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में कराई गई थी। प्रवेश परीक्षा के समय विवि ने दावा किया था कि 10 मई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया जा सका। विवि से जुड़े पांच कालेजों के 250 सीटों के लिए 791 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 288 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे।रिजल्ट घोषित होने में देरी के कारण छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट का पता लगाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर का चक्कर लगा रहे हैं।