जौनपुर (17 मई)। मड़ियाहूं 132 केवीए जौनपुर से 132 केवीए मड़ियाहूं के लिए गजोखर लाइन का तार खींचने का कार्य बिजली विभाग शनिवार 18 मई को करेंगे। एसडीओ शिव शंकर ने कहा कि इस कार्य से संबंधित 33 /11 केवीए मड़ियाहूं ग्रामीण क्षेत्र, व नेवढिया क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक बंद रहेगी।