जौनपुर(17मई)। रामपुर थाना क्षेत्र के सहिजतपुर (कवलापुर )गावँ में एक विवाहिता की गुरुवार की शाम सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।
बताया जाता है कि सहिजतपुर गांव निवासी आसफा 28 वर्ष पत्नी गोपी की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। देर रात को जौनपुर के सदर हास्पिटल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का मायका भदोही जनपद के दुर्गागंज में सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंचे मायके वाले ने थाना रामपुर आकर ससुरालियों पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके वालों के शिकायत पर रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवश्यक करवाई में जुट गई है।
[
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ससुरालियों ने जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप