जौनपुर(17 मई) खुटहन पुलिस, पीआरवी टीम तथा दिल्ली से आयी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बीती रात दिल्ली स्थित प्रशान्त विहार, जनपद रोहिणी में शराब की दुकान से 50 लाख रुपये के गबन के आरोपी सेल्समैन को पुलिस ने उसके गॉव से गिरफ्तार कर शुक्रवार को समक्ष न्यायालय पेश कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगवां गॉव निवासी मुकेश कुमार यादव पुत्र भगेलू यादव दिल्ली के प्रशान्त विहार जनपद रोहिणी में शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन तैनात था। इसी दौरान उसने दुकान से 50 लाख रुपये का गबन कर घर भाग आया। इसी सिलसिले में उसके खिलाफ प्रशान्त विहार थाने में गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। दिल्ली से आयी पुलिस टीम ने इलाकाई पुलिस की मदद से अभियुक्त को उसके घर से बीती रात गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय पेश कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की एक बोलेरो भी बरामद किया है।