जौनपुर (17मई)। मुंगराबादशाहपुर की पुलिस शुक्रवार की सुबह रोडवेज व प्राईवेट बसों मे चढ़कर सामान गायब करने वाले एवं जेबकतरी करने वाले तीन लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस एटा जनपद की बता रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर लोग बार बार बसों मे चढ रहे और यात्रियों का सामान व पर्स भी मार रहे है। सूचना पाकर पुलिस सक्रीय हुई और चौराहे पर खड़े होकर इनकी गतिविधियों पर नजर रखने लगी। एक रोडवेज की बस पर चढ़कर एक जेब कतरा ब्लेड से जेब काट रहा था तो दूसरा एक यात्री का बैग लेकर भागने के फिराक मे था। उसी समय थानाध्यक्ष अनिल सिंह सिपाही विमल द्विवेदी,अमित सिंह व मनोज कुमार चौबे ने तीनों को धर दबोचा। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम मनोज कुमार, जय प्रकाश सिंह व रमन कुमार बताया। तीनो गिरफ्तार अभियुक्त धरमपुर थाना पिलुआं जनपद एटा के बताये जाते है। सख्ती करने पर सभी ने बताया कि वह स्थान बदल बदल कर पाकेट मारी और सामानो को चुराने का काम करते है। पुलिस ने तीनो को सम्बंधित धाराओं मे चालान कर जेल भेज दिया है।