Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सिकरारा में जनरल स्टोर्स के थोक व्यवसाई के गोदाम में लगीं आग लाखों का सामान राख

जौनपुर। सिकरारा में जनरल स्टोर्स के थोक व्यवसाई के गोदाम में लगीं आग लाखों का सामान राख

जौनपुर (17 मई)। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार स्थित अमन एजेंसी के गोदाम में लगी आग से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डाल किसी तरह आग बुझाई। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरारा बाजार में विजय कुमार उमरवैश्य का अमन एजेंसी के नाम गोदाम स्थित है। जिसमें नमकीन, बिस्कूट, साबुन, चाय आदि का थोक व्यवसाय होता है। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे के लगभग एजेंसी में आग लग गई। गोदाम से धुंआ निकलता देख लोगों ने एजेंसी मालिक विजय कुमार उमरवैश्य को बताया। वह तुरंत घर से आए और गोदाम का शटर खोला। लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। दुकानदारों ने सूचना फायर ब्रिगेड को देना चाहा लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद दुकानदारों ने समरसेबुल चलाकर पानी से आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जरूर लेकिन तब तक लाखों के सामान भस्म हो चुका था। एजेंसी मालिक सामानों का राख देख बदहवाश हो गए। आसपास के दुकानदारों ने उनको समझाया। सरकारी इमदाद फायर ब्रिगेड तो नहीं मिला लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!