Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। केराकत सीएचसी में मनाया गया विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, सीओ ने रक्तचाप की जांच

जौनपुर। केराकत सीएचसी में मनाया गया विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, सीओ ने रक्तचाप की जांच

जौनपुर (17मई)। केराकत तहसील के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 मई 2019 को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल सिंह यादव की अध्यक्षता में विश्व रक्त चाप दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मरीज व क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव एवं कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त पहुंचकर उच्च रक्तचाप की जाँच कराई ।
इस अवसर पर डॉक्टर विशाल सिंह यादव ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि उच्च रक्तचाप से बचने के लिए लोगो को ज्यादा मात्रा में नमक, तेल, घी, मसाला आदि का परहेज करना चाहिए। नियमित रक्तचाप की जाँच करनी चाहिए। भारी मात्रा में जंक फूड आदि न खाए। नियमित एक्सरसाइज और योगासन करनी चाहिए। अधिकतर रक्तचाप डिहाइड्रेशन के कारण होता है। इसलिए डिहाइड्रेशन होने पर ओआरएस का घोल लेना चाहिए। इस अवसर पर केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर संजीव यादव, डॉक्टर आल्हा प्रसाद सहित काफी संख्या में मरीज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!