जौनपुर (17मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां कला (ककरहियाँ) गांव में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके के पक्ष वालो ने पति, ससुर, सास सहित पांच लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम में भेजकर कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पूरेलला गांव के निवासी लालजी यादव की बेटी रेखा उर्फ सुमन की शादी 11जून2017 को मझगवा गांव निवासी चन्द्रवली के पुत्र अमरबहादुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर बेटी को आए दिन मारते पीटते रहते थे। एक दिन तो उन लोगों ने बेटी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। किसी तरह हम लोगों को सूचना मिली तो उसके घर पहुंचकर समझा-बुझाकर समझौता कराया। लेकिन दहेज लोभियों ने अन्ततः उसे मार ही डाला। ससुराल पक्ष के लोगो ने हम लोगो को सूचना दिया कि आपकी बेटी की हालत काफी खराब है। हम लोग उसे लेकर जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जब सुबह पहुंचा तो बेटी मृत अवस्था में मिली। बेटी को मृत अवस्था में देखकर पिता सहित सभी लोग फफक के रो पडे़।
Home / Latest / जौनपुर। जलालपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज