जौनपुर(15मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र की नेवादा गांव निवासनी महिला कई दिनो से अपने दुधमुंहे बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है। परन्तु महिला की सुनवाई करने के बजाय उसे हर दूसरे दिन बुलाकर लौटा दिया जा रहा है।
घटना बीते 11मई की है छः वर्ष की मासूम बच्ची सोनाली अपने ननिहाल में रहती है। और वह घर के पास खेल रही थी तभी मुंह बांधे कुछ बदमाश आये और बच्ची को उठा ले गए थे। बच्ची की नानी अनिता बच्ची को अगल -बगल की गांव में ढूंढा पर बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो वह डायल 100 पर सूचना देने के बाद ग्राम प्रधान को लेकर थाने पर आई और तहरीर दिया। कुछ देर बाद मौके पर डायल 100 की पुलिस पहुंच कर जांच पडताल मे जुट गई। थोड़ी दूर जाकर बदमाश बच्ची को छोड़कर भाग गए। बच्ची रोती बिलखती अपने घर पर आई और परिजनों से आपबीती बताई तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। थाने पर मौजूद मुन्शी अरुण कुमार ने परिजनों से यह कहकर वापस कर दिया कि बच्ची जब मिल गई है तो मुकदमा लिखवाने की क्या जरूरत है। नानी अनीता ने बताया कि घटना के बाद से मैं कई बार थाने पर गई पर वहां इंस्पेक्टर से मुलाकात नहीं हुई। उसे आशंका है कि यदि बदमाशों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो यह दोबारा घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मेरी सुनवाई थाने पर नहीं हुई तो मैं पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाऊंगी।
Home / Latest / जौनपुर। जलालपुर में मासूम के अपरहण की कोशिश का पुलिस नहीं लिख रही है मुकदमा, परिजन भयभीत