जौनपुर(14मई)। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसीस चौराहा और सिपाह के मध्य नए पुल पर ट्रक की चपेट में आने और समय पर मदद ना मिल पाने से मार्ग में लगे जाम के कारण एक बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्र जिला अस्पताल के सामने चक्का जाम कर दिया । छात्रो का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के चलते नगर में जाम लग गया था। जिसके कारण घायल छात्र को समय से अस्पताल नही पहुंचाया जा सका । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह लगभग 10:00 बजे हुई इस घटना के बाद घायल छात्र घंटों घटनास्थल पर ही पड़ा रहा और राहगीर तमाशबीन बने रहे सूचना के बाद भी एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने में काफी विलंब हुआ जिसको लेकर छात्रों में बढ़ा आक्रोश रहा। आक्रोशित छात्र मौके पर डीएम को आने और मुआवजे की मांग कर रहे है । बक्शा निवासी आकाश सिंह प्रसाद इंजीनियरिग कालेज का छात्र था। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे वह घर से कालेज जा रहा था। नगर के नए पुल पर वह ट्रक की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जाँच पड़ताल में जुट गई है । उधर खबर मिलते ही भारी संख्या में छात्र जिला अस्पताल पहुंच गए। उसके बाद छात्रो ने छात्र के मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराते हुए चक्का जाम कर दिया ।