जौनपुर (14मई)। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के करकोली गांव में बीते सोमवार देर शाम को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि रामजी पाण्डेय और लालजी पाण्डेय में काफी वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। सोमवार को देर शाम जमीन को लेकर दोनों पक्षों में बाताकहनी हो गई। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों ने लाठी डण्डा लेकर आमने सामने हो गये। देखते देखते आपस में भीड़ गये और जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से रामजी पाण्डेय 62 वर्ष, उनके लड़के गणेश पाण्डेय 26 वर्ष व रमेश चंद पाण्डेय 38 वर्ष, दूसरे पक्ष लालजी पाण्डेय 65 वर्ष सहित दो लड़के शंभू नाथ पाण्डेय 29 वर्ष व धीरज पाण्डेय 38 वर्ष घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु पीएचसी मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया गया जहां पर राम जी पाण्डेय की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई ।सभी को थाने में ले आई और उनका 151 मे चालान कर दिया गया।