जौनपुर (14मई)। मड़ियाहँ नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर पंचायत के वार्डों में कूड़ो का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी नाले की सफाई कर ढक्कन को खुला छोड़ दे रहे हैं जिससे नाली में सारे कचरा भर जा रहा है। इंटरलॉकिंग से लेकर नाले के ढक्कन टूटे पड़े हैं तो इंटरलॉकिंग सड़कों पर ईंटें बिखरी हुई दिख रही है।जिससे आने जाने वाले राहगीरों को हमेशा चोटहिल होते देखे जा सकते हैं।
बताया जाता है कि वॉर्ड गंज पाल बस्ती मोहल्ले में 15 दिन से कूड़े का अम्बार लगा हुआ है कूड़ा दान टूटा हुआ है। नाले की सफाई पिछले सप्ताह करके खुला छोड़ दिया गया है। नाले के सारे ढक्कन टूटे पड़े हुए हैं। पटरियों की इंटर लाकिंग सड़क की ईटें बिखरे हुए हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीर रात के समय अक्सर गिर जाते हैं।
वार्ड में लगा समरसेबल खराब पड़ा है पीने की पानी की समस्या बनी है
वार्ड में पानी की समस्या को लेकर समरसेबल पांच एचपी का लगाया गया था पर वह भी अभी तक काम नहीं कर रहा है। इस संबंध में गंजपाल वार्ड बस्ती के भाजपा सभासद शीतला चौरसिया से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 15 दिनों से मेरे मोहल्ले में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। बार-बार नगर पंचायत से सफाई के लिए कह रहा हूं पर मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नाले के सारे ढक्कन टूट गए हैं क्योंकि ढक्कन मानक से नहीं बनाये गये हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
सभासद ने आरोप लगाया है कि मेरे वार्ड में दो माह हुए समरसेबल पांच एच पी का जिसकी लागत 2,80,000 है लगाया गया है पर पानी साफ न होने की वजह से मेन सप्लाई से जोड़ा नहीं जा सका है। जिससे मोहल्ले वासियों को पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जबकि इस कार्य की करने की अवधि निविदा में 20 दिन का समय दिया गया था। अभी तक काम पूरा नहीं हुआ और न ही ठेकेदार के विरूद्ध कोई कार्यवाही हुई । इन सभी चीजों की लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिनांक पांच मई को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के नाम से दिया हूं। सभासद ने आरोप लगाया है नवम्बर 2017 में सड़क की दोनों पटरियों को इंटर लाकिंग कराया गया था। जो कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया गया था जिससे सारे इंटर लाकिंग ईट उखड़ चुके हैं पर वर्तमान समय तक नगर पंचायत द्वारा ठीक नहीं कराया गया है जिससे लोग अक्सर गिरते रहते हैं। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज से पूछा गया तो उन्होंने बताया मुझे सभासद द्वारा किसी तरह से शिकायत से अवगत नहीं कराया गया है। समरसेबुल के बारे में बताया जल्द से जल्द पानी सफाई करके जोड़ दिया जाएगा। टूटी हुई इंटरलॉकिंग पटरियों के बारे में बताया कि बड़े वाहन चलने से टूट जाती रहती है। ढक्कन दूसरे बनाएं जा रहे हैं जो शीघ्र लगवा दिया जायेगा।