जौनपुर (14मई)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के नगौली गाँव के समीप मुख्य सड़क पर ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दो युवकों को गम्भीर चोटें आई।हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार संजय कुमार मिश्र पुत्र रामसमुझ मिश्र निवासी छांगापुर व लव कुमार पुत्र अशोक कुमार मिश्र निवासी राजापुर दोनों किसी काम से सुजानगंज आये थे। उसी समय मुंगराबादशाहपुर की तरफ़ से एक तेजगति से ट्रक आ रही थी। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए पैर को रौदते हुए आगे निकल गई। जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आया गया। जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर संजय मिश्र की हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है ।