जौनपुर (14मई)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर पुलिस चौकी के पास बस में टकराकर बाईक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर भाऊपुर पुलिस चौकी के पास जमालापुर बाबतपुर जा रही बस पुलिस पुलिस चौकी भाऊपुर के पास रोककर सवारी उतारने लगी। तभी पीछे से अनियंत्रित तेज गति से आ रही बाईक सवार दो युवकों ने बस के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवक दिलीप कनौजिया(37), अरविन्द कनौजिया पुत्रगण हरिप्रकाश कनौजिया निवासी रिकेवीपुर नेवढ़िया बाइक समेत गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगो ने 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहाँ दोनों की हाथ पैर टूट जाने व सिर से खून निकलने और खून की उल्टी होने के कारण हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।