जौनपुर(14मई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के उकनी गांव के पास मंगलवार साढ़े तीन बजे सुजानगंज बादशाहपुर रोड पार करते समय मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त विवरण के अनुसार उकनी राय पुर निवासी 18 वर्षीय नीरज यादव पुत्र स्वर्गीय राम सुन्दर यादव अपने घर बादशाहपुर किसी कार्य से गया था। किसी वाहन पर बैठकर वापस आया जैसे ही वह सड़क पार कर अपने घर की तरफ जाना चाहा सामने से तेज रफ़्तार से आ रही मैजिक ने टक्कर मार दी। और वह वहीं गिर पड़ा जिसके कारण सिर में गंभीर चोट आई। ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पिकप चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया । पुलिस ने पिकप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया ।