भदोही(14मई)। कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर में बाइपास मार्ग पर मंगलवार को दोपहर तेज
रफ्तार ट्रक के चपेट में आ जाने से 42 वर्षीय बाइक सवार विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी घटनास्थल पर ही विवाहिता की मौत हो चुकी थी लेकिन फिर भी पुलिस से तत्काल इंदिरामिल स्थित निजी चिकित्सालय ले गई जहां मौत की पुष्टि हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया।
अस्पताल में परिजनों ने बताया कि उनका घर जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गोता(जमालापुर) गांव में है। मृतका प्रमिला देवी पत्नी सुभाष अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक पर बैठ कर चौरी थाना क्षेत्र के कंतापुर वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जब वे मथुरापुर से आगे जा रहे थे तभी विवाहिता बाइक से गिर पड़ी और उसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने इस दर्दनाक घटना को देख बताया कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एहतियातन निजी अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक के घर वालों के अनुसार आज ही उसके फुफेरी बहन की बारात आने वाली थी। उसे लेने भी कंतापुर से फुफेरा भाई राजकुमार गोता(जौनपुर) गांव गया था। अस्पताल पहुंचे परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था। लोग कह रहे थे कि प्रमिला महीनों से इस दिन का इंतजार कर रही लेकिन जब दिन आया तो वह इस दुनिया से चल बसी। प्रमिला के कुल
पांच पुत्र-पुत्रियां हैं जिनमे से तीन अभी भी नाबालिग हैं। उनके बारे में सोच सोच कर लोग सिहर उठ रहे थे।
Home / Latest / भदोही। जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र स्थित गोता गांव के विवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत