जौनपुर (13मई)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के हनुमान नगर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा आजमगढ़ के ईट भट्ठा ब्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए हैं।
बताया जाता है कि जिला केराकत क्षेत्र के हनुमान नगर के पास देवगांव, आजमगढ़ जिले के एक ईंट भट्टा व्यवसाई शैलेन्द्र सिंह जा रहे थे कि उस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग झोंक दिया है घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच रही है मामले की छानबीन होने पर मामला पता चल सकेगा। लेकिन पता चला कि बदमाश केवल कार पर ही फायर झोंक फरार हो गए। सीओ रामभवन यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने तहरीर दी है।