जौनपुर(13मई)। थाना लाइन बाजार पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने दावा किया कि लुटेरों ने फाइनेन्स कम्पनी भारत फाइनेन्सीयर से एक मई को लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों
के कब्जे से एक मोटर साइकिल व लूट के एक टैबलेट सहित 40,000 रूपये भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने 01मई को फाइनेन्स कम्पनी भारत फाइनेन्सीयर इनक्लूज कम्पनी के फाइनेन्सर विरेन्द्र यादव से 85000 रूपये व एक टैबलेट छिनने वाले लुटेरे को मुखबिर की सूचना पर फूलपुर में एक बाटी चोखा की दुकान पर बैठे थे कि पुलिस बल आगे बढे कि हम पुलिस बल को अपने तरफ आते देख कर लुटेरे भागने का प्रयास किये। लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पकडे गये
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में अपना नाम भावेश यादव पुत्र भरत बहादुर यादव निवासी रंजीतपुर थाना लाइन बाजार एवं जयप्रकाश यादव पुत्र गंगाराम यादव परानापट्टी थाना लाइन बाजार और दिनेश यादव पुत्र लालजी यादव मुहम्मदपुर थाना मडियाहूं, और राजू पुत्र चतुरी कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार बताया। उनके कब्जे से लुट के 40,000 रूपये नगद व एक अदद टैबलेट व लूट मे लिप्त एक अदद मोटर साइकिल पल्सर बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने लूट के सम्बन्ध पुछताछ में बताया कि अभियुक्त जयप्रकाश यादव एंव उसके जीजा दिनेश यादव के द्वारा लूट करने का साजिश रचा गया था। इनके द्वारा कई दिनो से बीएफआईएल के कर्मचारी विरेन्द्र यादव के आने जाने के रास्ते एंव कहाँ से कितना कितना पैसा समूह से इकठ्ठा किया जाता है कि पुरी जानकारी करने के बाद अपने साथिये के साथ मिलकर सुनसान रास्ते पर विरेन्द्र यादव के साथ ग्राम कादीपुर मे घटना को अंजाम दिया गया। इनके साथ का एक अभियुक्त देवा निवासी जो फरार है। गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर प्रयास किया जा रहा है। और भावेश यादव का जनपद में कई थानों में अपराध दर्ज है।
Home / Latest / जौनपुर। फाइनेंस कंपनी लूट के मामले में पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, टेबलेट सहित 40000 बरामद