जौनपुर(12 मई)। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व पर लोकसभा क्षेत्र 74जौनपुर एवं 73 मछलीशहर में रविवार को सांसद, मंत्री, विधायक एवं विभिन्न पार्टियों के बड़े नेताओं ने आम लोगों के बीच लाईनों में घुसकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी भीषण गर्मी में लंबी लाइन में लगे रहे तथा अपनी बारी के इंतजार में बूथों पर बारी आने का इंतजार करते रहे। ऐसे बड़े नेताओं को अपने बीच पाकर मतदाता भी खुश दिखाई दिए।
आईए बताते हैं कौन कौन नेता लगे लाईन
भाजपा के जौनपुर लोकसभा से निवर्तमान सांसद डा.केपी सिंह व सपा के दिग्गज नेता मल्हनी विधायक व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने सरस्वती बाल मंदिर कालीकुत्ती स्थित मतदान स्थल पर पहुंचकर वोट डाला।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने मोहम्मद हसन बूथ पर मतदान किया। भाजपा सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समसपुर पनियरिया अपने बूथ पर वोट किया। शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई पक्खनपुर स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे लेकिन इवीएम में गड़बड़ी के कारण एक घंटे बाद से मतदान शुरू हुआ। वोट देने के लिए विधायक को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने सरपतहां स्थित अपने बूथ पर परिवार सहित वोट डाला। इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद ने शाहगंज के पाराकमाल, पूर्व सांसद धनंनजय सिंह ने सिकरारा के बंसफा एवं मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने जौनपुर लोकसभा के अपने गांव मादरडीह में मतदान किया। एवं श्याम सिंह यादव ने मड़ियाहूं के रानीपुर बूथ पर अपना मतदान किया।