Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। 73 जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1899 एवं 74 मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1556 सहित कुल 3455 पोलिगं पार्टियां हुयी रवाना

जौनपुर। 73 जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1899 एवं 74 मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1556 सहित कुल 3455 पोलिगं पार्टियां हुयी रवाना

जौनपुर (11मई)। जनपद में 12 मई को छठवें चरण के मतदान के लिए 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1899 तथा 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1556 सहित कुल 3455 पोलिगं पार्टियां रवाना हुई। विधान सभा मड़ियाहूं के लिए 345 मछलीशहर 393, मुंगराबादशाहपुर 388, शाहगंज 377, मल्हनी 372, केराकत 435, सदर 410, जफराबाद 383 तथा बदलापुर के लिए 352 पोलिंग पार्टिया रवाना की गयी। पोलिंग पार्टिया तीन स्थानों से रवाना की गयी। टीडी कालेज से विधानसभा मड़ियाहॅू, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, बीआरपी इण्टर कालेज से विधानसभा जफराबाद, सदर, बदलापुर तथा चैकिया स्थित मण्डी से विधानसभा केराकत, शाहगंज एवं मल्हनी की पोलिंग पार्टिया रवाना हुई। जो मतदान कर्मी अपनी पोलिंग पार्टियों के साथ नही गये है अथवा अनुपस्थित रहे है तथा जिन वाहन मालिको ने अपने वाहन उपलब्ध नही कराये है उन वाहन मालिको के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशानुसार तथा निर्वाचन आयोग के नियमों के अन्तर्गत एफ.आई.आर. दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!