जौनपुर(11मई)। केराकत में मंगलवार को ग्राम मीरपुर में पशु शाला में लगी आग से मायजिओ का मरना लगातार चालू है आग से अब तक 10 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि मीरपुर निवासी श्यामबली यादव पशुशाला में बीते मंगलवार को किसी कारणवश आग लग गई जिसमें पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई थी उसके बाद 10 मवेशियों की और मौत हो गई। अभी भी आग से झुलसी 12 मवेशियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बाद में पता चला कि विद्युत शार्टसर्किट से पशुशाला में आग लग गयी थी। उस समय 17 मवेशी झुलस कर घायल हो गए थे। जिनका उपचार चल रहा था कि एक-एक करके रोज एक दो मवेशियों की मौत होती जा रही है। तीन दिन के अंदर घायल मवेशियों में तीन भैंस दो पड़वा की और मौत हो गयी है। शेष 12 मवेशियों की हालत गम्भीर बनी हुई है। पशु पालक श्याम बली यादव ने बताया कि कई लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।