जौनपुर (11मई)। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहदीनपुर गांव के लखनऊ राज्य मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना परिजनों में कोहराम मच गया है। लोगों ने सूचना पुलिस को दिया पहूंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए थाने ले आई।
बताया जाता है कि सरामोहदीनपुर गांव के ओमप्रकाश अग्रहरी 55 किसी कार्य से प्राइमरी विद्यालय की तरफ गए हुए थे। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन मौका पाकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना होने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिससे मृतक की की पहचान कर परिवारी जन को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने मौके पर रोना-पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर किसी तरह अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है। जिसका जरूरी लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगी।
Home / Latest / जौनपुर। सरपतहां में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम