जौनपुर (10मई)। सिकरारा थाना क्षेत्र के मीठेपार गांव में गुरुवार की बीती रात एक गरीब परिवार के रिहायशी मड़हे में आग लग जाने से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरुण कुमार सरोज अपने परिवार के साथ एक छप्पर में रहते थे। उसमें उनका खाना भी बनता था। चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से अचानक छप्पर धू-धू कर जलने लगा। जिससे उसमें रखा उनका खाने पीने का सामान व बिस्तर, चारपाई व पेटी में रखा हजारों रुपए नगद सब जल गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने बताया कि इनके पास छप्पर के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। आवास बनवाने के लिए सूची में इनका नाम जा चुका है जल्दी ही इनका आवास बन जाएगा।