Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मोदी को चुनौती,नफरत नही मोहब्बत से हराएंगे। आजादी के 70 सालो का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री- प्रियंका गांधी

जौनपुर। मोदी को चुनौती,नफरत नही मोहब्बत से हराएंगे। आजादी के 70 सालो का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री- प्रियंका गांधी

जौनपुर (9मई)। प्रियंका गाँधी ने कहा कि जहाँ जहाँ हमारी सरकार है वहाँ- वहाँ दो दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया गया। जहां भारत के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर देश के प्रधानमंत्री से दो मिनट बात करने का समय मांग रहे थे। प्रधानमंत्री अपने आलीशान बंगले में छुप कर बैठे थे अब जब चुनाव आ गया तो किसानों को छह हजार प्रतिवर्ष देने की बात कर रहे है। जबकि हम आपको बता दे कि इस योजना के तहत प्रति किसान दो रुपए मिलता है। जो किसानों का सम्मान नही बल्कि अपमान निधि है। श्रीमती गांधी ने बदलापुर डाकबंगला स्थित मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा के पक्ष में लिए प्रचार करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि किसानों की पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में 72 हजार साल न्याय योजना लायी है। जिससे देश के किसानों के चेहरे पर खुशहाली होगी। उन्होंने कहा की आज मैं संग्राम सिंह की धरती से एलान करती हूं कि किसान नौजवान का चौकीदार कौन है क्या वो है जो तीन बड़े लोगो की चौकीदारी करते है। जिसका ज्वलंत उदाहरण राफेल डील पर बड़े लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काटना है। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओ ने चौकीदार चोर है के नारे लगाते रहे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में भ्र्ष्टाचार चरम पर है। यह सरकारी संस्थानों के बल पर चुनाव लड़ रहे है। मैं राजीव गाँधी की बेटी हुं हम सहादत को जानते है हमने झेला हैं हमको लोग राष्ट्रभक्ति सिखाते है। जबकि सच्ची राष्ट्र भक्ति आपका एक मत है। जो राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। इनकी गाली व नफरत को हम मोहब्बत से हराएंगे। राजनीति में शक्ति बड़ी बड़ी बातों व जुमलेबाजी से नही मिलती। जबकि देश की जनता के सम्मान से मिलती है। जो भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के पास नही है। वह आपके बीच मे आते है। पाकिस्तान की बात करते है जबकि कांग्रेस विकास की बात करती है ,साथ ही साथ श्रीमती बढेरा ने प्रधानमंत्री पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालो में इतना कायर व बुजदिल प्रधानमंत्री हमने नही देखा जो बड़ी बड़ी बातें करते हैं और अपने जुमले बाजी के दम पर आपको गुमराह करने के लिए आएंगे। मेरे भाइयो और बहनों आप देश के विकास व तरक्की को देखते हुए आगामी 12 मई को कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताये। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक नदीम जावेद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्र भवन सिंह, राजेश सिंह, अज्जू शंकर दुबे, इंद्रमणि दुबे, मुन्ना सिंह, रामचन्द्र मिश्र, अवनीश पाण्डेय ,कमला प्रसाद तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!